मुरादाबाद, फरवरी 8 -- प्रयागराज में मुख्य स्नान के बाद एक बार फिर कुम्भ के लिए भीड़ उमड़ने लगी है। इस महीने में मुख्य पर्व अब महाशिवरात्रि को होगा। पर इस पूरे महीने प्रयागराज के लिए मुरादाबाद रूट की सभी ट्रेनों में भारी भीड़ से पैक हो गई है। वेटिंग तो दूर कई दिनों तक रिग्रेट की स्थिति है। सूबेदार गंज जाने वाली लिंक एक्सप्रेस में दो मार्च को सीट उपलब्ध है जबकि नौचंदी में चार मार्च को चुनिंदा सीटें हैं। जनवरी में मुख्य स्नान मकर संक्रांति से शुरू हुआ। हर मुख्य स्नान पर प्रयागराज में डुबकी लगाने की रिकॉर्ड भीड़ जुटी पर इसके साथ ही ट्रेनों में रश कम नहीं हो रहा। 3 फरवरी के बाद भीड़ जुटी। इस बीच ट्रेनों में भीड़ घटी मगर एक बार फिर ट्रेनों में रश बढ़ा है। मुरादाबाद रूट की नौचंदी,लिंक व योगनगरी से प्रयागराज तीन ट्रेनें हैं। कुंभ मेले में इस महीन...