भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। रेलवे ने तीन महाकुंभ स्पेशल की घोषणा शुक्रवार को की थी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेनों की सूची अपलोड होते ही लंबी वेटिंग दिखने लगी है। ट्रेन नंबर 03417, 03429 और 03411 कुंभ मेला स्पेशल 16, 17, 18, 23 व 24 फरवरी को मालदा से रात 08:45 पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 05:15 बजे झूंसी पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 03418, 03430 और 03412 झूंसी-मालदा कुंभ मेला स्पेशल झूसी से शाम 07:15 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन दोपहर ढाई बजे मालदा पहुंचेगी। ये तीनों ट्रेनें 17, 18, 19, 24 व 25 फरवरी को चलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...