लखनऊ, जनवरी 30 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए एक आईएएस व चार पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की है। ये अधिकारी 15 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। आईएएस अधिकारी खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव अतुल सिंह और पीसीएस अधिकारियों में युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार, कानपुर के अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आशुतोष कुमार दुबे, हरदोई के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी व बस्ती के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रतिपाल चौहान को लगाया गया है। इसके पहले बुधवार को आईएएस अधिकारी आशीष गोयल व भानु गोस्वामी को लगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...