रिषिकेष, जनवरी 19 -- कुंभ में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ऋषिकेश और आसपास के स्टेशन पर मुरादाबाद मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने फिलहाल नाकाफी बताया है। उन्होंने इसके लिए मंडल स्तर पर चर्चा के बाद रेल मुख्यालय को अवगत कराने के साथ ही यहां के ठहरने के लिए पर्याप्त इंतजाम कुंभ से पहले कराने की बात कही है। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के नई आवासीय कॉलोनी के निर्माण को भी प्रस्तावित करने के निर्देश अधीनस्थल अधिकारियों को दिए हैं। सोमवार को मंडल की नवनियुक्त डीआरएम विनीता श्रीवास्तव योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर पहुंची। इससे पहले वह रायवाला स्टेशन पर भी आईं, लेकिन यहां वह प्लेटफार्म न उतर सीधे योगनगरी स्टेशन का जायजा लेने के लिए निकल पड़ीं। यहां निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि हर्रावाला, रायवाला और योग...