हरिद्वार, नवम्बर 20 -- 2027 में प्रस्तावित अर्द्धकुंभ को लेकर सवाल उठाने वाले संतों के खिलाफ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने अपना बयान दिया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ का विरोध करने वाले सनातन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने भारत साधु समाज से जुड़े साधु संतों के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले का पूर्ण कुंभ की तर्ज पर ही दिव्य और भव्य आयोजन कराया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सानिध्य में भी हरिद्वार में सुरक्षित कुंभ मेले का आयोजन होगा। यह बातें उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुंभ का आयोजन करना, अखाड़ों का कार्य होता है। इसलिए सरकार ने अर्द्ध...