कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का लोड कम होते ही रेल प्रशासन ने निरस्त चल रहीं 11 मेमू सेवाएं फिर से बहाल करने का फैसला लिया। इनका संचालन शुक्रवार से पूर्व शेड्यूल के मुताबिक कराया जाएगा। रेल प्रशासन ने कानपुर से टूंडला, अलीगढ़, ब्रह्मावर्त, फतेहपुर, बांदा, कानपुर-महोबा, खजुराहो समेत 11 मेमू सेवाएं निरस्त कर दी थीं। इसकी वजह यह थी कि ओवरलोड सेंट्रल स्टेशन की भीड़ को नियंत्रित करने की खातिर इन मेमू को निरस्त किया गया था। अब महाकुंभ समाप्त हो चुका है। इस वजह से इन ट्रेनों का नियमित संचालन शुक्रवार को पूर्व शेड्यूल पर कराया जाएगा। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधीन चलने वाले 98 ई-बसों में से 75 को प्रयागराज भेजा गया था। इन बसों की वापसी 1 मार्च तक होगी। इस कारण इन बसों का संचालन भी 2 मार्च से नियमित कराने की योजना बनी...