मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- ठंड का मौसम जैसे-जैसे तेज हो रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनों की लेट-लतीफी बढ़ती जा रही है। निर्धारित समय पर ट्रेनें स्टेशन नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी कई ट्रेनें घंटों देरी से संचालित हुईं। अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं, कुंभ एक्सप्रेस 10 घंटे लेट पहुंची, जिससे यात्रियों में रोष देखा गया। अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस भी अपने तय समय से 3 घंटे की देरी से आई। रेल प्रशासन का कहना है कि मौसम की वजह से परिचालन प्रभावित हो रहा है, स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...