छपरा, फरवरी 11 -- छपरा, हमारे संवाददाता। महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ एक बार फिर से छपरा जंक्शन पर बढ़ने लगी है।ट्रेनों में चढ़ने को धक्का-मुक्की हो रही है तो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ से अफरातफरी की स्थिति है। मंगलवार को छपरा जंक्शन पर सुबह के 10:29 हो रहे थे। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची श्रद्धालु महिला भक्तों की भीड़ हालांकि पहले के अनुपात में तो कम थी पर ट्रेन में चढ़ना आसान नहीं हो रहा था। ट्रेन में सवार महिला भक्तों का कहना था कि ट्रेन में सवार होने के लिए धक्का मुक्की करनी पड़ रही है। हालांकि रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं को देखते हुए 28 फरवरी तक कुंभ स्पेशल समेत कई ट्रेन चला रखी है जो छपरा-मशरक- थावे के रास्ते चलाई जा रही है। इस वजह से छपरा जंक्शन पर श्रद्धालु भक्त की संख्या में...