बेगुसराय, अगस्त 17 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के कुंभी में रविवार को मुफ्त इलाज के लिए शिविर लगाया गया। जनसुराज के नेता डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कुंभी पंचायत में शिविर लगाकर करीब चार सौ मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। साथ ही, उन्हें दवा भी दी गई। इसके अलावा मरीजों का ब्लड प्रेशर और शुगर का चेकअप कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। डॉ. मृत्युंजय ने बताया कि देहात के लोगों को इलाज के लिए बेगूसराय जाने में परेशानी होती है। इसलिए शिविर के माध्यम से वे सब लोग चेकअप व इलाज करा लेते हैं। यही कारण है कि प्रत्येक सप्ताह जगह बदलकर शिविर लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...