सोनभद्र, अगस्त 2 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़िया गांव के कुंभी बंधी में शनिवार की सुबह भी भारी भरकम मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मगरमच्छ को पकड़ने की मांग की है। रिहंद जलाशय में बारिश की वजह से पानी बढ़ने से गड़िया गांव में पानी घुस गया है। ऐसे में जलाशय के पानी के साथ मगरमच्छ भी गांव में आ गए हैं। शुक्रवार को गांव में खेत में मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। वहीं शनिवार को भी गांव में स्थित कुंभी बंधी के बाहर भारी भरकम मगरमच्छ को देखा गया। इससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। मगरमच्छ धूप होने के बाद बाहर निकलते हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना म्योरपुर रेंज कार्यालय को दे दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत कर मगरमच्छ को पकड़ने की मांग की है। ग...