लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बलरामपुर चीनी मिल की यूनिट कुंभी के केन जीएम चंद्रहास से भेंट की। इस दौरान किसानों को मिल परिसर में हो रही परेशानियों को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से विश्रामगृह, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था और किसानों की बाड़ा व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तार से बात हुई। किसान नेता कुलवंत सिंह जोशन ने कहा कि किसानों की सुविधाएं प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे उन्हें गन्ना तौल के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस पर केन जीएम चंद्रहास ने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल कैंपस में किसानों के लिए जल्द ही कैंटीन की शुरुआत की जाएगी, ताकि उन्हें मूल...