बेगुसराय, मार्च 4 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में सोमवार शाम एक मानव कंकाल बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई। कंकाल देखने सैकड़ों लोग जमा हो गए। बताया गया है कि कुंभी पंचायत में चरवाहा विद्यालय के पास सरसों के खेत में मानव कंकाल मिला है। वहां खेत में मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच एक मजदूर की नजर कंकाल पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंचकर कंकाल बरामद कर उसे डीएनए टेस्ट के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि कंकाल महिला का है या पुरुष का। जब तक कंकाल की पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस बाबत थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दरभंगा से जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करे...