कोटद्वार, जुलाई 18 -- वार्ड नंबर दो कुंभीचौड़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार लगातार लोगों के पालतू जानवरों को निवाला बना रहा है। शाम ढलते ही लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने वन विभाग से समस्या के निराकरण की मांग की है। कहा कि लोगों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुंभीचौड़ निवासी राकेश रावत की गोशाला के बाहर बंधी दो साल की बछिया को गुलदार ने निवाला बना लिया। सुबह जब राकेश की पत्नी गोशाला में गाय का दूध निकालने गई तो वहां पर बछिया मृत अवस्था में पड़ी मिली। गुलदार ने बछिया के एक हिस्से को पूरी तरह से नोच दिया था। राकेश रावत ने बताया कि इस क्षेत्र में अंधेरे में गुलदार की धमक बनी रहती है। कहा कि पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें न होने से चारों तरफ अंधेरा रहता है। इस का...