वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। माता सती के 51 शक्तिपीठों में एक काशी के विशालाक्षी मंदिर में कुंभाभिषेक का पूर्वपक्ष शुक्रवार को संपादित हुआ। मीरघाट स्थित मंदिर में शुक्रवार को कलश पूजन एवं नवग्रह पूजन दक्षिणी भारतीय पद्धति से वहां से आए वैदिकों ने पूर्ण कराया। कुंभाभिषेक के निमित्त कलश स्थापन के साथ मुख्य अनुष्ठान 29 नवंबर से आरंभ होगा। चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान चार यज्ञ भी होंगे। यज्ञों के लिए चार वेदियों का निर्माण शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। इस अनुष्ठान के लिए दक्षिण भारत के 15 वैदिक विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। डेढ़ सौ भक्तों का दल भी अनुष्ठान में शामिल होने के लिए काशी पहुंच चुका है। 29 नवंबर को सायंकाल प्रथम यज्ञ होगा। 30 को प्रातः और सायंकाल यज्ञशाला में विविध यज्ञ, धार्मिक अनुष्ठान, लक्षार्चन, कमकुमाभिष...