मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- कांटी। शाहपुर में सोमवार को बिहार बाल संरक्षण आयोग की सदस्य शीला पंडित ने मिट्टी के बरतन (टेराकोटा) बनाने वाले कुंभकारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशिक्षण लेनेवाले कुंभकारों से बातचीत भी की। मिट्टी से बने शिल्पकला व बरतनों को देखा व सराहना की। कुंभकारों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। शीला पंडित ने कहा कि कुंभकारों की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर प्रह्लाद पंडित, धनश्याम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...