मुरादाबाद, जून 6 -- मुरादाबाद-संभल रोड पर तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में मुरादाबाद के अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार को उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है, मुरादाबाद-संभल रोड पर असालत नगर बघा के सामने संभल की ओर से आ रहे तेज़ रफ्तार डंपर ने विपरीत दिशा से आ रहे बिलारी के देरिया लददा निवासी बाइक सवार सतीश कुमार 28 पुत्र भूप सिंह को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल बाइक सवार युवक को मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...