मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को बाल दिवस पर कुन्द कुन्द जैन इंटर कॉलेज में मानक बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि देहरादून शाखा की मानक प्रमोशन अधिकारी सरिता त्रिपाठी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में टिकोला शुगर मिल से हिमांशु मंगलम,पंकज जैन,शशांक जैन,अजय जैन, राजीव जैन पूर्व प्रबंधक ,आर पी शर्मा, राजीव वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ महावीर वंदना से हुआ। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने सभी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया । हिमांशु मंगलम ने शुगर इंडस्ट्रीज में प्रयुक्त होने वाले मनको का विस्तार से वर्णन किया। शशांक जैन ने कागज की गुणवत्ता व उसमे प्रयुक्त मानक के बारे में बताया। कार्यक्रम के बी आई एस केअर एप्प व उसके प्रयोग के बारे में बताया। वंदे मातरम की 150वी जयन्ती पर स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। मानक...