मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- कुन्द कुन्द जैन पीजी कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति के तहत शीर्षक नवरात्र के नौ दिनों पर आधारित मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों के शक्ति के अंतर्गत गरबा एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ एवं अतिथि गण प्रोफेसर नीरजा गुप्ता, गरबा व डांडिया की संयोजिका डा. पूजा पूंडीर सिंह, डा विशु, डा श्वेता मलिक, डा पारुल शर्मा, एकता राजपूत,सीमा तोमर ने मां दुर्गा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित व पूजा,अर्चना करके किया। सपना ने जय महाकाली के अवतार रूपी नृत्य से गरबा महोत्सव का आगाज किया, जिसमें देवी दुर्गा व महिषासुर के बीच हुए युद्ध को दर्शाता है । गरबा जीवन और स्त्री शक्ति का प्रतीक है, जबकि डांडिया बुराई व अच्छाई का...