मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज के अध्यापकों ने संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण किया, जिसमें भारत सरकार की संस्था प्राइड के तत्वावधान में प्रशांत कुमार मलिक के निर्देशन में संसद भवन का भ्रमण कराया गया। सर्वप्रथम नये भवन के लोकसभा भवन का जीवंत परिचय सुरक्षा इंस्पेक्टर मेको ने दिया, उन्होंने संसद निर्माण की थीम व भारतीय संस्कृति के मेल का अद्भुत बातों को बताया। लोकसभा भवन राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर बना है, वहाँ स्थित सिंगोल की उपस्थिति हमारे देश की संस्कृति का स्मरण कराती है उसके बाद राज्य सभा मे सुरक्षा इंस्पेक्टर आशीष तोमर ने समस्त जानकारी दी। 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम का मधुर गान संसद के प्रांगण में सभी शिक्षकों द्वारा किया गया जो उनके लिए एक अद्भुत अनुभव रहा। पुराने भवन का ऐतिहासिक दर्शन ललित कुमार द्वारा कराया ग...