आगरा, अगस्त 10 -- थाना छत्ता स्थित प्यारे लाल एंड कंपनी के गोदाम की कुंदी काटकर एक व्यक्ति लाखों का माल भर ले गया। जानकारी पर कमला नगर रश्मि नगर निवासी सुनील कुमार ने नितिन तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपित कंपनी की मालिक का चाचा का लड़का है। आरोपित ने कुंदी काट माल गोदाम से लाखों का माल पार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...