चतरा, जुलाई 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह हाई स्कूल में 14 जुलाई को हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश हो गया है। चोरी की घटना को लेकर एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर कुंदा पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान इसी गांव के चंदन कुमार गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में चंदन ने पुलिस को सारे राज बता दिये। उसी के निशानदेही पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। गिरफ्तार चंदन के निशानदेही पर बहेलवा खाप मेदवाडीह जंगल में बने सुरंगनुमा पत्थर के नीचे से चोरी किये सामान की बरामदगी की गयी। बरामद सामान में 5 मॉनिटर, 5 कंप्यूटर का सीपीयू, 5 की-बोर्ड, 5 माउस, 6 बैट्री, एक प्रिंटर, एक स्टेबलाइजर, एक यूपीएस शामिल है। इस अभियान में कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार, अवर निरीक्षण विक्रम कुमार, अवर निरीक्षण सुर...