चतरा, जून 12 -- कुंदा, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अंचल अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रखंड के सभी मेडिकल स्टोर के संचालको के साथ एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित संचालकों को सीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि बिना डॉक्टर के पर्ची के बिना किसी भी व्यक्ति को नशीले दवा(नशा) व इंजेक्शन नहीं देने का निर्देश दिया साथ ही अपने मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवा नहीं रखने का सख्त निर्देश दिया है। आज के युवा-बुजुर्ग जिन्हें नशीले पदार्थ का सेवन करने का आदत बनी है। उन्हें यह नशीले दवा अतिमहत्वपूर्ण समझते है लेकिन यह दवा बिना की सक्षम डॉक्टर के पर्ची के बिना दवा दिया जाता है तो।पकड़ने जाने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी। सीओ ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा किसी भी स्थिति में गांव के लोग नशीले पदार्थ व शराब का सेवन न करे...