चतरा, मई 24 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने से एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक स्वर्गीय मनोईया भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र बुगल भारती है। मृतक मांझीपारा गाँव के मुस्टगंवा टोला का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है कि ग्रामीण डॉक्टर कामेश्वर कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बुगल भारती को गलत इंजेक्शन लगा दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने बताई की कुंदा गांव निवासी महेश साव के घर मे संचालित क्लिनिक चल रहा है। यहां प्रतापपुर प्रखण्ड के ऐघारा गांव निवासी डॉक्टर कामेश्वर कुमार गुप्ता इलाज करते हैं। उसने बताया की उसके पति को बुखार आया था। जिसे दिखाने के लिये डॉक्टर कामेश्वर के यहां गयी थी। डॉक्टर नें मेरे पति को दो सुई लगाया और दवाई दिया। जैसे ही सुई दिय...