चतरा, जून 29 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर गांव में शनिवार को लगभग 11 बजे तेज गरज के साथ हुई वज्रपात की घटना में एक युवती घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय संगीता कुमारी, पति सुधीर बैगा, किसी कार्यवश अपने चाचा ससुर के घर मोबाइल चार्ज करने गई थीं। वापस लौटते समय अचानक उनके घर के समीप वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से संगीता को झटका लगा। घटना के बाद परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए सदर अस्पताल में संपर्क किया। एंबुलेंस की सहायता से संगीता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल युवती की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दौरान बार-बार हो रही वज्रपात की घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...