चतरा, सितम्बर 6 -- कुंदा, प्रतिनिधि। उपायुक्त कीर्तिश्री शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर कुंदा प्रखंड पहुंचीं। प्रखंड कार्यालय में आगमन के समय सखी मंडल की महिलाओं ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। उपायुक्त ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने दौरे की शुरुआत में उपायुक्त महादेव मठ मंदिर पहुँचीं, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास चल रही योजनाओं का अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा कि महादेव मठ धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है, जिसे पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। ग्रामीणों ने मौके पर महादेव मठ परिसर में मनरेगा पार्...