चतरा, जून 23 -- कुंदा प्रतिनिधि कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में कुंदा पुलिस ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत कुंदा के विभिन्न स्थानों में लोगों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। लोगों ने नशा से दूर रहने की शपथ ली और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। कुंदा थाना प्रभारी ने बताया की कुंदा पुलिस की इस पहल का उद्देश्य समाज में नशा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...