चतरा, सितम्बर 29 -- कुंदा, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला सचिव के निर्देशानुसार कुंदा थाना में नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में थाना क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें मारपीट, घरेलू मामले, जमीनी विवाद और गाली-गलौज जैसे मामले शामिल थे। इन मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से निष्पादन किया गया।वही अधिकार मित्र अजित कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को बाल मजदूरी, नशा उन्मूलन और नारी उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूक किया । इस दौरान लोगों को इन समस्याओं के प्रति समाधान के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। अधिकार मित्र ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर भी इस तरह के शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने अधिकारों और...