बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं, संवाददाता। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कुंदावली गांव में सामने आए धर्मांतरण मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर एक महीने के अंदर ही चार्जशीट दाखिल कर दी है। 25 अगस्त को फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद 26 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने महज एक महीने के भीतर विवेचना पूरी कर केस को अदालत तक पहुंचा दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि ग्रामीणों को आर्थिक लाभ और बीमारियों से निजात का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस दौरान ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें और प्रचार-प्रसार का साहित्य भी बरामद हुए थे और कुछ फोटो व वीडियो वायरल हुए थे। मामले के खुलासे के बाद कासगंज के रहने वाले पास्टर ह्रदेश उर्फ विक्की, उनकी पत्नी नीतू, कुंदावली निवासी अंजू पत्नी हरपाल और अलापुर कस्बा निवासी सुरेंद्र उर्फ बल...