सहरसा, अक्टूबर 1 -- महिषी एक संवाददाता । कुंदह पंचायत के कुंदह दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा, स्थानीय विधायक गूंजेश्वर साह, मुखिया पन्नालाल राम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नेताओं ने कहा कि पूजा व मेला से सामाजिक सौहार्द कायम रहता है। हमें सादगी से माता की आराधना कर मानव कल्याण की कामना करनी चाहिए। मेला संयोजक महंथ धीरेन्द्र दास व कोशी पीड़ित संघर्ष मोर्चा के संयोजक अनवार आलम ने आगत अतिथियों को पाग, चादर देकर सम्मानित किया। मौके पर सरपंच हीरा लाल राम, पूर्व मुखिया राजेंद्र शर्मा वसुनील कुमार, उप मुखिया पुलेन्दर दास, गोपेश्वर यादव, फुलेश्वर राय, मुकेश मुखिया, शैलेन्द्र चौपाल सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...