लखीसराय, अगस्त 4 -- चानन, निज संवाददाता। पंचायत मुख्यालय कुंदर में जल निकासी की समस्या को लेकर मनरेगा योजना से नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नाली निर्माण होने से लोगों को जलजमाव की समस्याओं से निजात मिल जायेगी। ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की पहल पर डीडीसी सुमित कुमार द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है। पिछले सप्ताह मनरेगा कार्यपालक अभियंता इन्द्रदेव प्रसाद, पी.ओ विनोद कुमार, कनीय अभियंता मनीष चैधरी, जदयू जिलाउपाध्यक्ष सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल के मौजूदगी में ग्रामीण सुरेश चन्द्रवंशी द्वारा नाली निर्माण को लेकर नीव रखी गई थी। करीब 11 लाख 35 हजार 754 रुपये की लगात से कुंदर गांव में विशेश्वर राम के घर से सुधीर राम के घर तक पक्की नाली एवं ढक्कन का निर्माण किया जाना है।...