लखीसराय, जुलाई 27 -- चानन। पंचायत मुख्यालय कुंदरमें जल निकासी की समस्या लोगों के लिए नासूर बन गई थी। ग्रामीणों द्वारा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को अवगत कराया गया। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डी.डी.सी सुमित कुमार को नाला निर्माण कराने का निर्देष दिए। सांसद सह मंत्री के निर्देषानुसार षनिवार को मनरेगा कार्यपालक अभियंता इन्द्रदेव प्रसाद, पी.ओ विनोद कुमार, कनीय अभियंता मनीष चौधरी, जदयू जिलाउपाध्यक्ष सी जमालपुर विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल के मौजूदगी में ग्रामीण सुरेष चन्द्रवंषी द्वारा नाला निर्माण को लेकर नींब रखा गया। 11 लाख 35 हजार 754 रूपये की लगात से कुंदर में विषेष्वर राम घर से सुधीर राम घर तक पक्की नाली एवं ढक्कन का निर्माण कराया जायेगा। कार्यपालक अभियंता इन्द्रदेव प्रसाद ने कहा कि सड़क क...