नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बारिश के सीजन में कुंदरू खूब मिलता है और इसकी सब्जी काफी चटपटी सी बनकर तैयार होती है। लेकिन ज्यादातर घरों में बच्चे और बड़े दोनों ही कुंदरू की सब्जी को पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप कुंदरू बनाने की ये नई रेसिपी नोट कर लें। इस तरह बने कुंदरू को बच्चे-बड़े सब पसंद करेंगे और आसानी से खा लेंगे। नोट कर लें कुंदरू की सब्जी बनाने का आसान तरीका।कुंदरू की सब्जी बनाने की सामग्री 250 ग्राम कुंदरू तेल जीरा हरी मिर्च एक प्याज अदरक लहसुन का पेस्ट हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर कसूरी मेथी एक चम्मच बेसन बारीक कटा टमाटरकुंदरू की सब्जी बनाने की रेसिपी -सबसे पहले कुंदरू को अच्छी तरह से धो लें क्योंकि ये ऐसी सब्जी है जिसमे छिलका नहीं निकाकला। -अब कुंदरू को चार भागों में काट लें लेकिन इन्हें पूरी तरह से अलग ना करें। -कड़ाही में...