रामगढ़, दिसम्बर 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। पंचायत भवन कुंद्ररुकला के समीप शनिवार को पलाश मार्ट का उद्घाटन हुआ। इस स्मार्ट मार्ट का उद्देश्य जेएसएलपीएस के तहत संचालित समूह की महिलाओं (दीदियों) की ओर से तैयार किए गए विभिन्न खाद्य पदार्थों को बाजार तक पहुंचाना है। उत्पादों की सूची में आम का अचार, करील का अचार, नींबू का अचार पापड़ बरी, बेसन, सत्तू मडुवा का आटा सरसों का तेल आदि शामिल है। सेवानिवृत्त शिक्षक जीतराम महतो ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य रुप से जेएसएलपीएस की बीपीएम रेखा कुमारी, एफटीसी विनय कुमार, सीसी सिकंदर महतो,अशोक रजक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर समूह की दीदियां सहित स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उद्देश्य एवं लाभ स्मार्ट मार्ट के माध्यम से दीदियों के उत्पादों का मार्केटिंग सुनिश्चित होगा, जिससे ...