मुरादाबाद, मई 6 -- कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। भेंट के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बारे में चर्चा करते हुए वहां हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से समाज सेवा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की भावना और अधिक सुदृढ़ होती है। उनके प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व से हमें राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती देने की प्रेरणा मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...