मुरादाबाद, अगस्त 5 -- कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने मंगलवार को कुंदरकी विधानसभा में ब्लॉक सभागार मूंढापांडे और कुंदरकी ब्लॉक सभागार में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वितरित किये। कुंदरकी विधायक के कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को पूर्ति विभाग द्वारा सत्यापित करने के बाद ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में 180 और ब्लॉक सभागार कुंदरकी में 195 लाभार्थियों को पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में विधायक कुंदरकी की ओर से् पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वितरित किये गए। इस अवसर पर विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों की मंशा है कि गरीबों को अधिक से अधिक लाभ देकर उन्हें मजबूत करें। सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब पात्र खाद्यान्न से वंचित न रहे। उसी के तहत गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए राशन...