मुरादाबाद, मई 16 -- मूंढापांडे क्षेत्र के गांव अक्का डिलारी के चमरपुरादान गांव स्थित हज़रत कल्लू शाह की मजार पर पारंपरिक उर्स मुबारक व कुल शरीफ का आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामबीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख डाक्टर नवदीप यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ साथ चादरपोशी करने के बाद कहा कि यह धार्मिक आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होते हैं,लोगों ने मजार पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी। कल्लू शाह मजार के गद्दी नसीन तौफीक मियां ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों और आने वाले जायरीनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, उर्स मुबारक के मौके पर कव्वालियों और फातिहा के जरिए हज़रत कल्लू शाह को खिराज-ए-अकीदत पेश किया गया,इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यह मजार वर...