मुरादाबाद, मई 14 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव एवं भाजपा नेता सभासद देवेश शर्मा एडवोकेट की ओर से कुंदरकी क्षेत्र के भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का संगठन कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने विधायक ठाकुर रामवीर सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ता सभासद और गणमान्य लोग भी शामिल हुए सभी ने मिलकर विधायक द्वारा की जा रही सभी वर्गों की निष्पक्ष सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बैठक के दौरान भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने मांग उठाई कि बिलारी में मंडी समिति बननी चाहिए, जिससे कारोबारियों को राहत मिल सके और सुरक्षा के लिए व्यापारी बंधुओ के शस्त्र लाइसेंस भी प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं, इस पर कुंदरकी विधायक ने प्रयास करने क...