मुरादाबाद, जून 8 -- कुंदरकी के भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का बिलारी विधानसभा के ग्राम सरथल खेड़ा में ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कुंदरकी विधायक मार्केट का उद्घाटन करने ग्राम सरथल खेड़ा पहुंचे थे। ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंटकर विधायक का सम्मान किया। रविवार को कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि बिलारी विधानसभा का कोई भी गांव मेरे लिए नया नहीं है। लंबे समय तक मैने संगठन में कार्य करते हुए, इस विधानसभा के गावों में प्रवास किए हैं। अभी कुछ दिन पूर्व इस क्षेत्र की लक्ष्मी शुगर मिल पर किसानों के 65 करोड़ के लंबित भुगतान की समस्या और तहसील बिलारी में किसानों की खतौनी में हिस्सा गलत दर्ज होने के कारण गांव गांव लेखपाल द्वारा हिस्सा सही कराने के लिए कैंप लगवाने को भी मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। इस अवसर ...