मुरादाबाद, जुलाई 6 -- मोहर्रम के मेले के दौरान कुछ लोगों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने तत्काल मामले को शांत कर दिया । बताया जा रहा है मारपीट की घटना में एक से दो लोग घायल हुए हैं । रविवार को कुंदरकी नगर में मेले के दौरान आसपास के गांव के लोग अपना अपना ताजिया लेकर कुंदरकी कर्बला पहुंचते हैं। इस दौरान काजीपुरा वाले चौराहे के पास किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मारपीट की घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने तत्काल मामले को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...