मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- नगर के मोहल्ला सादात में स्थित इमामबाड़ा हज़रत इमामबाड़ा अबू तालिब में रविवार को हुसैनी ब्लड डोनेशन कैंप सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और समाज में मानवता एवं भाईचारे का संदेश प्रसारित करना था । सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने रक्तदान को इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। कहा कि युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी देता है। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर उनके योगदान की सहरना की गई। कार्यक्रम में मौलाना आफाक आलम जैदी, मौलाना नय्य...