मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में डोमघर व फरहेदी गांवों के बीच हाईवे किनारे बने एक यात्री शेड के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कुंदरकी पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...