मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे दो अस्पताल सील किए गए है। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से झोलाछापों में हड़कंप मचा रहा वहीं कार्रवाई के डर से कई मेडिकल स्टोर वाले भी शटर गिराकर भाग गए। कुंदरकी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में छापेमारी की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोडल अधिकारी संजीव बेलवाल के साथ एक नर्सिंग होम पर छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल की टीम जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिस पर टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।वहीं टीम ने एक और झोलाछाप के अस्पताल को सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...