मुरादाबाद, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने साले पर जबरन बच्चों को घर से ले जाने विरोध करने पर गाली-गलौज करने और पीड़ित और उसके पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के योगेंद्र निवासी काजीपुरा ने पुलिस को दिए। शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि आठ अगस्त को उसका साला जसवंत अपनी बहन को मायके बुलाने के लिए आया थे। इस दौरान योगेंद्र ने बच्चों को बीमारी हवाला देकर भेजने से इनकार के दिया। इसी बात को लेकर साले बहनोई में कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज होते हुए मारपीट हो गई। पीड़ित योगेंद्र ने अपने साले जसवंत पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने जसवंत उसके पिता महेंद्र और एक अन्य व्यक्ति...