मुरादाबाद, जुलाई 9 -- क्षेत्र के नगर पंचायत महमदपुर माफी में देर रात सोते समय एक किशोरी को सांप ने काट लिया। परिवार के लोग आनन फानन में किशोरी को संभाल के जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी के मौत के बाद भी परिवार के लोग अभी तक उसको इधर-उधर लेकर घूम रहे हैं। बुधवार शाम तक किशोरी को सपुर्द-ए-खाक नहीं किया गया है। क्षेत्र के नगर पंचायत महमदपुर माफी निवासी मुस्तकीम अहमद की 15 वर्षीय बेटी अलमा देर रात अपने घर में सो रही थी। रात में किसी समय किशोरी को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद किशोरी की चीख से परिवार वालों की आंख खुल गई और घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोग अलमा को लेकर संभल के जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां पर इलाज के दौरान अलमा की मौत हो गई। इसके बाद भी परिवार वाले अलमा को मृतक मानने के लिए तैयार नहीं ह...