मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- कुंदरकी थाना मैनाठेर क्षेत्र के गावं नगलिया अड्डा भीकनपुर रोड पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब शादी समारोह में गए एक परिवार के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण उड़ा ले गए। नगलिया गावं निवासी दिलशाद पुत्र मुन्ना के पड़ोस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। दिलशाद के अनुसार उसके परिवार की महिलाएं घर पर ताला लगाकर शादी में शामिल होने पड़ोसी के यहां गई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर की कुंडी खोल अंदर प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर कीमती गहने व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार चोर करीब 70 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। अज्ञात चोर दिलशाद की पत्नी के गहने समेत उसके घर शादी में आई तालिब की पत्नी शानसा के भी जेवरात चोरी कर ले गए।

ह...