मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- कटघर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों को मंगलवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कुन्दरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के चेक सौंपकर राहत पहुंचाई। हादसे में घायल हुए पांच लोगों को भी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। यह सहायता एक कार्यक्रम के दौरान प्रदान की गई, जिसमें एडीएम सिटी ज्योति और एसडीएम विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है। विधायक रामवीर सिंह ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंद परिवारों की जिम्मेदारी समझते हुए सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। प्रशासन ने आगे भी आवश्यक सहय...