मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- वाल्मीकि जयंती पर कुंदरकी विधायक ने मंगलवार को कुंदरकी नगर पंचायत के कर्मचारियों को पटका पहनाकर, और उपहार देकर सम्मानित किया, साथ ही दीपावली के लिए दीये भी भेंट किए। मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कुंदरकी नगर में भगवान वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह शामिल हुए। विधायक ने भगवान वाल्मीकि की मूर्ति के सम्मुख पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ने कहा भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा, सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य को रचने वाले आदिकवि भी हैं। कुंदरकी विधायक ने इस अवसर पर कुंदरकी नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मचारियों को पटका पहनाकर और उपहार वितरित कर सम्मानित भी किया। साथ ही आने वाले दीपावली पर्व के लिए दीपक भी भेंट क...