मुरादाबाद, अगस्त 9 -- नगर एवं देहात में बहन-भाई के अमर प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विवाहित महिलाएं अपने भाइयों के घर पहुंचीं, तो युवतियों ने भी राखी बांध सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी हमेशा की तरह बहनों की रक्षा का वचन दिया। कुंदरकी ग्रामीण अंचल में भाइयों के घर जाने के लिए विवाहित महिलाओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। मिठाई की दुकानों व फल विक्रेताओं पर ग्राहकों का तांता लगा रहा। खैर रोली, चावल, चंदन का मिश्रण से बहनों ने भाई के माथे पर पहले तिलक किया और फिर उनकी कलाई पर राखी बांधकर व मुंह मीठा करवाते हुए भगवान से अपने भाई व परिवार की सुख समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की कामना की। कुछ घरों में बहनों ने राखी बांधने से पूर्व भाई की आरती उतारते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। नवव...