मुरादाबाद, मई 16 -- थाना क्षेत्र की निवासी एक व्यक्ति ने अपनी भांजी को एक युवक पर बहलाफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सतपाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी भांजी गांव की एक दुकान से सामन लेने के लिए गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी छानबीन करने पर पता चला कि उसको एक युवक सतपाल बहला फुसला कर भगा ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सतपाल के खिलाफ केस दर्ज़ किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...