मुरादाबाद, जुलाई 12 -- कुंदरकी। भीषण गर्मी झेल रहे क्षेत्र के लोगों को उस समय राहत मिल गई, जब शनिवार की शाम को झमाझम बारिश शुरू हुई। वहीं बारिश से धान की रोपाई भी तेज हो गई। किसान लंबे समय से बारिश का इंतेजार कर रहे थे। अब किसान धान के पौधे रोपने के लिए श्रमिकों व परिवार संग जुट गए हैं। इस बार की बारिश ने लघु एवं सीमांत किसानों को काफी राहत दी है। बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट से लोगों को धूप व उमस से राहत मिली तो वहीं धान की रोपाई का काम रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे किसान जिनकी पौध तैयार हो चुकी है वह परिवार व मजदूरों संग पूरे जी-जान से रोपाई कार्य को पूरा कर लेने में जुट हुए हैं। बच्चों ने बारिश का खूब लिया आनंद कुंदरकी में लंबे समय के बाद हुई बारिश में बच्चों ने खूब आनंद लिया। जलभराव के चलते बच्चे जगह-जगह खेतों में नहाते नजर आए।

हिंदी ह...